Home » ताजा खबरें » ऑपरेशन सिंधु: इजरायल से लौटे 326 भारतीय नागरिक, विदेश मंत्रालय ने कहा- विदेश में भारतीयों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता

ऑपरेशन सिंधु: इजरायल से लौटे 326 भारतीय नागरिक, विदेश मंत्रालय ने कहा- विदेश में भारतीयों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता

Share :

इस्राइल-ईरान तनाव के बीच ऑपरेशन सिंधू के तहत भारतीय नागरिकों की वतन वापसी का सिलसिला लगातार जारी है। मंगलवार सुबह इस्राइल से 326 भारतीय नागरिकों को लेकर वायुसेना के दो विमान नई दिल्ली पहुंचे। पहले विमान में 161 और दूसरे विमान में 165 भारतीय नागरिक लाए गए। भारतीय नागरिकों का एयरपोर्ट पर केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री (एमओएस) पाबित्रा मार्गेरीटा और केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. एल मुरुगन ने स्वागत किया। इसे लेकर विदेश मंत्रालय ने कहा कि विदेश में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है।




Trending Videos

Operation Sindhu: 326 Indian citizens returned from Israel, MEA said- Safety of Indians abroad is our priority

इस्राइल से भारतीयों को लेकर आया वायुसेना का विमान।
– फोटो : ANI


विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ट्वीट किया कि ऑपरेशन सिंधु का इस्राइल चरण 23 जून 2025 को शुरू हुआ। इसमें जॉर्डन से 161 भारतीय नागरिकों का पहला जत्था स्वदेश लाया गया। इसके बाद वायुसेना का सी-17 विमान इस्राइल से 165 यात्रियों को वापस लेकर आया। विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस्राइल से भारत की उनकी यात्रा भूमि सीमाओं और उसके बाद हवाई मार्ग से भारत में सुगम होगी। इससे पहले मशहद से नई दिल्ली पहुंचे एक विशेष विमान से 292 भारतीय नागरिकों को ईरान से निकाला गया। अब तक 2295 भारतीय नागरिकों को ईरान से स्वदेश लाया जा चुका है।

ये भी पढ़ें: ईरान-इस्राइल तनाव के बीच ठप हुईं वैश्विक हवाई उड़ानें, रद्द करनी पड़ीं 750 से ज्यादा फ्लाइट्स


Operation Sindhu: 326 Indian citizens returned from Israel, MEA said- Safety of Indians abroad is our priority

भारत आए इस्राइली नागरिकों का स्वागत करते केंद्रीय मंत्री पाबित्रा मार्गेरीटा।
– फोटो : ANI


भारतीय नागरिकों ने जताई खुशी

 

इस्राइल से लौटे बुजुर्ग दंपती त्रियंबक कोली ने कहा कि मुझे इस्राइल में डेढ़ महीना हो गया था। वहां अचानक स्थिति बिगड़ गई। हम दिन के किसी भी समय विस्फोटों की आवाज सुन सकते थे। हम डर गए थे। अब हम वापस आ गए हैं। हम प्रधानमंत्री मोदी के बहुत आभारी हैं। हम अपने बेटे के नवजात शिशु से मिलने वहां गए थे। वे इस्राइल में ही रहेंगे। वे वापस नहीं आएंगे। हम वापस आ गए हैं। स्थिति अभी भी बिगड़ रही है। उनकी पत्नी कहती हैं कि हमने आसमान में बम (मिसाइल) देखे। उनमें से छह हमारे सिर के ऊपर से गुजरे। जब हमने यह देखा तो हम छिप गए थे। हम प्रधानमंत्री मोदी के बहुत आभारी हैं।


Operation Sindhu: 326 Indian citizens returned from Israel, MEA said- Safety of Indians abroad is our priority

विमान में सवार भारतीय।
– फोटो : ANI


सरकार का धन्यवाद

 

एक भारतीय ने कहा कि हमें वापस घर लाने के लिए हम सरकार को धन्यवाद देते हैं। हमें भारतीय दूतावास से बहुत मदद मिली। मैं भारत सरकार और भारतीय वायु सेना का आभारी हूं। भारतीय दूतावास और भारत सरकार ने निकासी प्रक्रिया के दौरान हमारी बहुत मदद की। जब हम इस्राइल में अपने घर से निकले, तब भी हमें सायरन बजते हुए सुनाई दे रहे थे।

ये भी पढ़ें: ‘मेरी बीबी से बात कराओ’, जानिए ट्रंप ने कैसे कराया ईरान-इस्राइल में संघर्ष विराम

 


Operation Sindhu: 326 Indian citizens returned from Israel, MEA said- Safety of Indians abroad is our priority

इस्राइल से लौटे भारतीयों के साथ केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन।
– फोटो : ANI


वायु सेना ने यह कहा

 

ऑपरेशन सिंधु को लेकर भारतीय वायुसेना ने कहा कि पश्चिम एशिया के संघर्ष प्रभावित क्षेत्रों में बढ़ते तनाव के जवाब में भारतीय वायुसेना के सी-17 विमानों ने भारतीय नागरिकों और मित्र देशों के नागरिकों को निकालने के लिए जॉर्डन और मिस्र से मिशन शुरू किया। भारतीय वायुसेना जरूरत के समय देश और दुनिया भर में सहायता प्रदान करने के लिए पहले उत्तरदाताओं के रूप में प्रतिबद्ध है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market
error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us