Home » ताजा खबरें » बांदा में बजरी से भरे दो ओवरलोड ट्रक जब्त करने पर बीजेपी विधायक और एसडीएम में मारपीट पूरी खबर

बांदा में बजरी से भरे दो ओवरलोड ट्रक जब्त करने पर बीजेपी विधायक और एसडीएम में मारपीट पूरी खबर

Share :

loader


बांदा में मौरंग लदे ओवरलोड दो ट्रक छुड़ाने पहुंचे भाजपा विधायक प्रकाश द्विवेदी एसडीएम अमित शुक्ला से भिड़ गए। आरोप है कि विधायक ने कथित तौर पर एसडीएम को थप्पड़ जड़ दिए। उनके साथ मौजूद पुलिस कर्मियों से भी धक्का-मुक्की और हाथापाई भी हुई। 

विधायक और उनके साथियों ने खुरहंड पुलिस चौकी पहुंचकर वहां खड़े कराए ट्रकों को छोड़ने के लिए हंगामा किया। इस मामले में एसडीएम के वाहन चालक ने चार नामजद और 25-30 अज्ञात के खिलाफ 10 धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। हालांकि रिपोर्ट में विधायक का नाम शामिल नहीं है। 




Trending Videos

Fight between BJP MLA and SDM after seizing two overloaded trucks carrying gravel IN Banda Full Story

डंप की गई मोरंग
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


उधर, विधायक ने पूरे प्रकरण से जिलाधिकारी को अवगत कराया है। गिरवां के खुरहंड स्टेशन के पास निर्माणाधीन शंकरजी के मंदिर के बाहर मौरंग उतार रहे दो ट्रकों को एसडीएम नरैनी अमित शुक्ला और सीओ नरैनी कृष्णकांत त्रिपाठी ने कागज न मिलने पर रविवार की रात करीब साढ़े 10 बजे सीज कर दिया। दोनों ट्रकों को पुलिस चौकी खुरहंड में खड़ा करा दिया गया।


Fight between BJP MLA and SDM after seizing two overloaded trucks carrying gravel IN Banda Full Story

भाजपा विधायक प्रकाश द्विवेदी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


विधायक और एसडीएम की तीखी झड़प

इसकी जानकारी सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी को हुई तो उन्होंने एसडीएम को फोन किया। फोन न उठाने पर रात करीब साढ़े 11 बजे तीन-चार गाड़ियों के काफिले के साथ एसडीएम की लोकेशन लेकर वह पैगंबरपुर-जरर मार्ग पर पहुंच गए। वहां विधायक और उनके साथियों की एसडीएम अमित शुक्ला की तीखी झड़प हो गई। 

 


Fight between BJP MLA and SDM after seizing two overloaded trucks carrying gravel IN Banda Full Story

नरैनी स्थित एसडीएम का सरकारी आवास और भाजपा विधायक
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


एसडीएम को जड़े थप्पड़

चर्चा है कि विधायक के साथियों ने एसडीएम को थप्पड़ मार दिए। इसके बाद विधायक काफिले के साथ खुरहंड पुलिस चौकी पहुंचे। वहां तैनात चौकी इंचार्ज यज्ञ नारायण भार्गव से पकड़े गए ट्रकों की चाबियां मांगी। चौकी इंचार्ज ने एसडीएम द्वारा सीज करने का हवाला देकर चाबी देने से इंकार कर दिया। आरोप है कि विधायक ने चौकी इंचार्ज और सिपाहियों को फटकार लगाई। धक्का-मुक्की भी की।

 


Fight between BJP MLA and SDM after seizing two overloaded trucks carrying gravel IN Banda Full Story

नरैनी स्थित एसडीएम का सरकारी आवास
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


आवास से बाहर नहीं निकले एसडीएम

घटनाक्रम के बाद एसडीएम अमित शुक्ला सोमवार को अपने आवास से बाहर नहीं निकले। उनके दोनों मोबाइल भी बंद थे। मीडिया कर्मियों ने उनसे बात करने की कोशिश की तो उन्होंने मिलने से मना कर दिया। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
News Portal Development Services in Uttar Pradesh
Cricket Score
सबसे ज्यादा पड़ गई
Share Market
error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us